गोरखपुर के जिला महिला अस्पताल में अल्ट्रासाउंड कराने गई 30 वर्षीय महिला के साथ शर्मनाक घटना हुई। आरोप है कि अस्पताल के कर्मचारी ने जांच के नाम पर महिला को न्यूड कराया और फिर अश्लील हरकतें करने लगा। विरोध करने पर उसका मुंह दबाया और धमकाते हुए भगा दिया। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ गंभीर धाराओं में FIR दर्ज कर ली।गुलरिहा क्षेत्र की महिला इलाज कराने जिला महिला अस्पताल पहुंची थीं। डॉक्टर ने उन्हें पेट का अल्ट्रासाउंड कराने के लिए कहा था। जांच के लिए वह जिस कमरे में गईं, वहां अल्ट्रासाउंड कर्मचारी अभिमन्यु गुप्ता (निवासी गजपुर, गगहा) मौजूद था।
पीड़िता के अनुसार, अंदर जाने पर अभिमन्यु पहले उसे ऊपर से नीचे तक घूरने लगा। इसके बाद पर्चा देखकर उसने कहा— “मैडम, पूरे कपड़े उतारिए, अल्ट्रासाउंड के बाद मसाज भी करनी पड़ेगी।” भरोसा करके महिला ने जैसे ही कपड़े उतारे, कर्मचारी ने छेड़छाड़ शुरू कर दी। महिला के चिल्लाने पर उसने मुंह दबा दिया और जोर–जबरदस्ती करने की कोशिश की। विरोध पर गंदी गालियां दीं और जान से मारने की धमकी देकर उसे बाहर निकाल दिया।महिला का कहना है कि अस्पताल में कई जगह शिकायत की, लेकिन सुनवाई नहीं हुई। इसके बाद वह कोतवाली थाने पहुंचीं और तहरीर दी। पुलिस ने तुरंत FIR दर्ज कर ली है।
जिला महिला अस्पताल प्रशासन ने आरोपों को गंभीर मानते हुए तीन सदस्यीय जांच कमेटी गठित की है। SIC जय कुमार ने बताया कि पुलिस को सूचना दे दी गई है और जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई होगी।कोतवाली थाना प्रभारी छत्रपाल सिंह ने बताया कि पीड़िता का बयान दर्ज कर लिया गया है और अन्य कर्मचारियों से पूछताछ की जा रही है। आरोपी अभिमन्यु गुप्ता की तलाश जारी है।यह घटना अस्पताल की सुरक्षा और मरीजों के भरोसे पर गंभीर सवाल खड़े करती है।
Tags
Trending

.jpeg)
